जयपुर। ऐतिहासिक आमेर महल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अब स्थायी एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीता ट्रेवल्स की ओर से उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को एंबुलेंस की चाबी सौंपी गई। इस पहल का उद्देश्य महल में आने वाले पर्यटकों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है। इस दौरान पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धर्रेन्द्र, उपनिदेशक कृष्णकांता शर्मा, आमेर अधीक्षक राकेश छोलक, अल्बर्ट हॉल अधीक्षक महेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसे एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि आमेर महल राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर है और यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। यह एंबुलेंस किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सहायक होगी। इस नई सुविधा से आमेर महल आने वाले पर्यटकों को अब किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सकेगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे। दीया कुमारी ने कहा कि ट्रैवल एजेंसी की ओर से पर्यटकों की सुविधार्थ अच्छी पहल की गई है। स्टेक होल्डर्स को भी इस पहल में आना चाहिए । प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।