पाली। विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर पाली में कांग्रेसियों ने शनिवार को कांग्रेस भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। पूरे रास्ते वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री अविनाश गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चले। फिर कलेक्ट्रेट पहुंच उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल का पूतला फूंका और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पाली कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी को लेकर गलत कमेंट किया। उन्होंने कांग्रेस विधायकों को संबोधित करते हुए कहां था कि तुम्हारी दादी इंद्रा गांधी। यह शब्द शोभनीय नहीं थे। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासर सहित अन्य विधायकों ने विरोध जताया तो छह विधायकों को विधानसभा से संस्पेड कर दिया। इसको लेकर आज विरोध स्वरूप पाली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कांग्रेस की ओर से पुतला फूंका गया।
अजीज दर्द ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत को माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का निर्णय भी वापस लेने की बात कही। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ शिशुपालसिंह राजपुरोहित, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, जीवराज बोराणा, मेहबूब टी, मदनसिंह जागरवाल, भंवर राव, मोहन हटेला, आमीन अली रंगरेज, रफीक चौहान, गोविंद बंजारा, भेराराम गुर्जर, रमेश चावला सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।