Explore

Search

February 24, 2025 3:48 am


लेटेस्ट न्यूज़

पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर चोरी और मारपीट : 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के नोहर में एक पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर चोरी और मारपीट का मामला सामने आया है। फेफाना थाना पुलिस ने पांच नामजद और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि 18 फरवरी को दोपहर करीब दो बजे 13 केएनएन, रतनपुरा निवासी संतोष नोहर गई हुई थी। उनका पुत्र अभिषेक घर पर अकेला था। इसी दौरान सुनील और अजय पुत्र विनोद कुमार, समीर, सुरेश पुत्र रामचंद्र, रविंद्र पुत्र महेंद्र वाल्मीकि समेत 14 अन्य लोग घर में घुस आए। आरोपियों ने घर से कीमती सामान चुराना शुरू किया।

घर में सो रहे अभिषेक की नींद खुली तो उसने चोरी का विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। उन्होंने अभिषेक को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अभिषेक को पहले हनुमानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसका इलाज जयपुर में चल रहा है। पीड़ित की मां संतोष ने बताया कि इस घटना से पहले उनके बेटे अभिषेक और समीर वाल्मीकि के बीच कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते यह वारदात की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंप दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर