सिरोही। पालडीएम थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह पोसालिया नदी से अवैध बजरी खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की। थाना अधिकारी फगलू राम को सूचना मिली थी कि नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर एक ट्रैक्टर जाने वाला है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर चालक वाहन स्टार्ट कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच में पाया गया कि चालक के पास न तो कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र था और न ही पास परमिट।
पुलिस ने चालक की पहचान राजू गरासिया के रूप में की, जो छापर, उदयपुर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस ने वाहन मालिक को भी सूचित कर थाने बुलाया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।