भीलवाड़ा। राजस्थान विधानसभा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्रियों द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विरोध के बाद डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 विधायकों को सदन से निलंबित करने के मामले में भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सूचना केंद्र चौराहे पर पर्ची सरकार का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए पुतले में आग लगाई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ये जो पर्ची सरकार है , विधानसभा में जो सम्मानित सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में जो अपशब्द कहे हैं इसका हम सब विरोध करते है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भीलवाड़ा जिला कांग्रेस के द्वारा हमने सूचना केंद्र चौराहे पर पर्ची सरकार का, राज्य सरकार का पुतला दहन किया है। हम मांग करते हैं कि इंदिरा गांधी के लिए जो अपशब्द कहे गए हैं उनके लिए माफी मांगे । देश की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने त्याग और बलिदान दिया उनके लिए इस तरह के शब्द कहना गंभीर विषय है।आज के मौके पर हम सभी मांग करते हैं कि ये जनता से माफी मांगे।