जयपुर। जिले के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने जालूपुरा थाने के एक एचएस को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं कई मामलों में आरोपी पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था। जिस पर सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने आज बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिस के कारण वह अधिकांश समय अंडर ग्राउंड ही रहता हैं।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से एक विशेष आदेश जारी हुआ हैं जिस में वांटेड बदमाशों को चिन्हित कर उन की गिरफ्तारी करने के लिए कहा गया हैं। इसी क्रम में सभी सीआई को थाने के वांटेड जल्द से जल्द पकडने के आदेश दिये गए। जिस पर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे जालूपुरा थाने के एचएस रहीश खान पुत्र मुस्ताक खान निवासी म.नं. 255 बडी मस्जिद के पीछे जालुपुरा पीएस जालुपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया हैं। रहीश खान महिलाओं के गले से चैन तोड ने का हार्डकोर मुल्जिम हैं जिसके खिलाफ जयपुर शहर में विभिन्न थानों में करीब 2 दर्जन एफआईआर दर्ज हैं।