झुंझुनूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गायों की सेवा की। गोपाल गोशाला पहुंचे। यहां पर गायों को चारा गुड़ खिलाया। गोपला गो शाला में ही झुंझुनूं विधानसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता अमित ओला का सोमवार ने कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के रूप में जन्मदिन मनाया। गोपाल गोशाला में गायों की सेवा की। उनके दीर्घायु की कामना की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मान नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन की खुशिया मनाई। कांग्रेस नेता ओला को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। सेवा करते रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना, ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पुर्व चेयरमैन तैयब अली, उपसभापति राकेश झाझड़ीया, पार्षद प्रदीप सैनी, रामनारायण कुमावत, प्रेम कस्वा, अब्दुल्ला अगवान, मोहम्मद अख्तर, आज़म भाटी, राकेश राहड़, राजकुमार डीगरवाल, सलीम कबाड़ी, ताराचंद सैनी, रियाज चायल, राकेश झाझड़िया, उमर कुरैशी, उम्मेद खान, कैलाश कुमावत, विकास गुर्जर, संगीत गोठवाल, विक्की, संदीप बुडानिया, सुनील महला, उम्मेद झाझड़िया, नरेंद्र राहड़, नवीन कुमार, संदीप सीतसर, अफराज हुसैन, फयूम कुरैशी, तोफिक रहमानी, आनंद ओला, रोहित समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।