जयपुर। राजस्थान में सरकार भले ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा दवाइयां मरीजों को फ्री उपलब्ध करवाने की घोषणा कर रही हो, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसका पूरा फायदा मरीजों को नहीं मिल रहा। अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि पिछले 2 वित्तवर्ष की तुलना में इस साल दवाइयों की खरीद कम हुई। इसके चलते राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लि. (RMSCL) की एमडी नेहा गिरि ने कार्यकारी निदेशक (क्यूसी एवं सप्लाई ) विभु कौशिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरअसल, पिछले कुछ समय माह से लगातार दवाइयों की खरीद में देरी हो रही है। पिछले साल दिसंबर में भी कार्यकारी निदेशक को एक पत्रावली भेज कर निशुल्क दवा की सूची में लिस्टेड 400 से ज्यादा दवाइयों की खरीद के निर्देश दिए थे लेकिन कार्यकारी निदेशक ने खरीद के आदेश जारी नहीं किए।
वहीं जनवरी-फरवरी में भी इसी तरह 130 से ज्यादा दवाइयों, सर्जिकल आइटम की खरीद की पत्रावली भिजवाई गई, लेकिन उनके भी खरीद के आदेश अब तक जारी नहीं हुए। इन भी घटनाओं को देखते हुए RMSCL एमडी ने RMSCL के कार्यकारी निदेशक को नोटिस जारी इन सभी में बरती गई लापरवाही का कारण बताओ नोटिस जारी किया।