प्रतापगढ़। जिले में एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। धोलापानी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। आरोपी से 30 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है। धोलापानी थाना पुलिस ने एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर ये कार्रवाई की। थानाधिकारी रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल को रोका। बाइक सवार दोनों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद अरबाज उर्फ रेहान (26) के पास से 30 ग्राम एमडीएमए मिली। अरबाज उदयपुर के धानमंडी का रहने वाला है। वो फिलहाल राजसमंद के नाथद्वारा में रह रहा है। पुलिस ने ड्रग्स के साथ मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी धमोतर को दी गई है।