जैसलमेर। जिले के झिनझिनयाली थाना इलाके में निजी कम्पनी के ट्रकों को रुकवाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। युवक रामसिंह (24) निवासी बईया गांव को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की। दरअसल जिले के गाले की बस्ती में निजी कंपनी के सामान के ट्रकों को बईया गांव में रुकवाने पर कानून व्यवस्था व अन्य मुकदमों में तलाश के लिए आरोपी रामसिंह के घर दबिश देकर रामसिंह को पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया।
इस दौरान मोती सिंह, शैतानसिंह, जुझारसिंह, तारेंद्र सिंह, रणजीतसिंह, हठू सिंह, भगवानसिंह व मोहनसिंह सहित चार-पांच अन्य लोगों ने राजकार्य में बाधा डालकर आरोपी रामसिंह को भगा दिया। साथ ही पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला झिनझिनयाली थाना में दर्ज किया गया। इस मामले में गिरफ्तार राम सिंह को पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।