बीकानेर। जिले से छत्तरगढ़ के बीच मंगलवार रात एक कार जलकर राख हो गई। कार में बीकानेर का रहने वाला एक परिवार था। समय रहते परिवार कार से बाहर आ गया। सूचना पर छत्तरगढ़ थाने से एएसआई गोविन्द सिंह और हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह मीणा भी पहुंचे। आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और कार जलकर केवल लोहे का ढांचा ही बचा है।
घटना छत्तरगढ़ थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ की है। कार मालिक देवकिशन सोनी छत्तरगढ़ के ही वार्ड संख्या तीन में रहने वाले हैं। वे अपने परिवार के साथ बीकानेर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। होंडा अमेज कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना के बाद छत्तरगढ़ के सरपंच सद्दाम हुसैन भाटी, नंदू सिंह भाटी, राजेश पारीक व छोटू सिंह ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सहयोग किया।