दौसा। जिले में बीती रात फायरिंग व लूट के दो घटनाक्रम सामने आए, जिसे लेकर पुलिस में खलबली मची हुई है। पहला मामला महवा थाना क्षेत्र में ठेकड़ा गांव के पास का है, जहां कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हाईवे पर चलती कार पर फायरिंग कर दी। जिसमें कार सवार एक युवक को छर्रे लगने से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार कार में सवार चार लोग देर रात खाटूश्यामजी के दर्शन कर एमपी के जबलपुर लौट रहे थे। इस दौरान महवा बाईपास पर ठेकड़ा गांव में दूसरी कार से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटनाक्रम में कार सवार युवक अनुराग दुबे को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। पुलिस ने कार सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन सफलता नहीं मिली। कार पर फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे और किस इरादे से वारदात को अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
हाईवे पर बदमाशों ने लूटी कार
वहीं दूसरा मामला बीती देर रात दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन चौराहे के पास का है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर चालक को रूकवाया और बंदूक की नोक पर कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित जयपुर से अलवर जिले के राजगढ़ जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जिले में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।