कोटा। शादी समारोह में पर्स में कट लगाकर लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से चोरी किए हुए आभूषण और नगदी बरामद की है। घटना कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के आरोग्य नगर की है। कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया- चार दिन पहले आरोग्य नगर के जैन धर्मशाला में तोरण के वक्त दूल्हे की चाची के कंधे पर टंगे पर्स में कट लगाकर महिला ने नगदी और सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। जेवरात चोरी करने वाली महिला सुनीता उर्फ आलिया (20) को पकड़ा है। वह बावरी बस्ती थाना कुन्हाडी में रहती है। महिला चोर पर पहले भी पांच मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है।
एसपी ने बताया- सीसीटीवी फुटेज में हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की गई। महिला चोर को गिरफ्तार चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए। मामले को लेकर गिरीश शर्मा ने महावीर नगर थाने में 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि मेरे भतीजे कनिष्क शर्मा की शादी के दौरान जैन उपयोगी भवन आरोग्य नगर से तोरण के कार्यक्रम के दौरान मेरी पत्नि के कंधे पर टंगे हुए बैग के कट लगाकर अज्ञात व्यक्ति 10-12 हजार रुपए नगद व एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने की चुड़ी, एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगूठी जिनका कुल वजन 60 ग्राम के लगभग को चुरा कर ले गया।