नागौर। नागौर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर के निरीक्षण में ग्रामीण अंचल में चिकित्सा व्यवस्थाओं की अव्यवस्था सामने आ गई। एसडीएम भींचर ने मंगलवार को मकोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीपासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकोड़ी औषधालय, फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का निरीक्षण किया और जांभोजी मेले की व्यवस्थाएं देखीं।
एसडीएम के औचक निरीक्षण में मकोड़ी पीएचसी प्रभारी चिकित्सक समेत 3 कर्मचारी सुबह 10 बजे तक नदारद मिले। कर्मचारियों के गायब होने पर एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने नाराजगी जताई और बीसीएमओ को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। एसडीएम भींचर ने बताया कि मकोड़ी पीएचसी के कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं। पिछले 2 महीने से मकोड़ी पीएचसी में कोई प्रसव नहीं हुआ है।
निरीक्षण के बाद एसडीएम भींचर ने बीसीएमओ को प्रभावी मॉनिटरिंग करने, अस्पताल कार्मिकों को पीएचसी क्वार्टर में उपलब्ध रहने और उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन के जरिए ही करने के लिए पाबंद किया है। जांभोजी के मेले की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे एसडीएम ने आयोजन समिति को पुख्ता तैयारियां करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।