अलवर। जिले के रामगढ़ के पूर्व सैनी समाज के अध्यक्ष तुलसीराम सैनी के ऑफिस में घुसकर उन पर हमला कर दिया गया। बुधवार सुबह 10 बजे नकाबपोश बदमाशों ने सरिया, हॉकी और लाठी से हमला कर लहूलुहान कर गए। सैनी को 2 महीने पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। घायल तुलसीराम सैनी के दोस्त मनोज कुमार साहू ने बताया- तुलसीराम का दिल्ली रोड गुलाब वाटिका के सामने प्रॉपर्टी और ट्रेवल्स का ऑफिस है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वे अपने ऑफिस पहुंचे थे। पूजा करने के बाद वे दुकान में अखबार पढ़ रहे थे। करीब 10 बजे कार से तीन-चार नकाबपोश बदमाश उतरे। उनके पास लाठी, सरिए व डंडे थे, जिन्होंने कार से उतरते ही तुलसीराम पर हमला कर दिया। उन पर लाठी और सरिए बरसाए। तुलसी राम का हाथ और सिर में फैक्चर आया है। पहले रामगढ़ सीएचसी लेकर आए, जहां से अलवर रेफर कर दिया गया।
पुलिस की चार टीम कर रही तलाश
मामले के बाद पुलिस की चार टीम बदमाशों को ढूंढ़ने में लगी है। सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस जांच में लगी है। अभी बदमाशों का पता नहीं चला है। जिस कार से बदमाश आए, उसकी लोकेशन निकाली गई है। अलवर एसपी संजीव नैन का कहना है कि बदमाशों को ढूंढ़ लिया जाएगा। पुलिस की टीम अलग-अलग दिशा में लगी है।