जयपुर। जिले के मुहाना थाना पुलिस ने नकली घी को बाजार में फर्जी बैच और एक्सपायरी हेट प्रिट करा कर बेचने वाले को गिरफ्तार किया हैं। थाना पुलिस ने 4 माह पहले सरस व कृष्णा ब्रांड के नकली घी बनाकर बेचने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भाग निकल था जो फरार चल रहा था। आज थाना पुलिस ने मास्टर माइंड मनीष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी बड़े-बड़े मार्ट में जाता वहां पर घी के डिब्बों का बैच और एक्सपायरी डेट प्रिट की फोटो खींच कर लाता और फैक्ट्री में मशीन से वह नकली डिब्बों पर लगा देता था। जिस से किसी को शक भी होता तो वह बैच और एक्सपायरी डेट से नहीं पकड पाते थे।
डीसीपी साउथ दिंगत आनन्द ने बताया कि “त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुये नकली खाद्य सामग्री बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश सभी थाना सीआई को दिये थे। उस दौरान मुहाना थाना पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था गैंग का मुख्य सरगना मनीष गुप्ता हो गया था। जिसे आज गिरफ्तार किया गया हैं। 4 माह पहले थाना पुलिस ने नकली घी के साथ इकरार खांन पुत्र वहीद खांन उम्र 22 साल निवासी गांव पाटकपुरा, शाहपुर ब्राह्मण पुलिस थाना त्रिताहट जिला आगरा यूपी और समीर खांन पुत्र साबुद्दीन उम्र 20 साल निवासी ग्राम छिमारा पोस्ट हेवरा थाना वैदपुरा जिला ईटावा यूपी को गिरफ्तार किया था। नकली घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करने के बाद से ही मुख्य सरगना मनीष कुमार गुप्ता फरार हो गया था जो अपनी पहचान बदलकर दिल्ली , उत्तरप्रदेश व राजस्थान राज्य के अलग अलग शहरों में फरारी काट रहा था। टीम ने कल मुखबिर से मिली सूचना पर जयपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी और सरगना मनीष कुमार गुप्ता को दबोचा। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं। आरोपी के कब्जे से सरस व कृष्णा कम्पनी के डिब्बों पर नकली बैच व एक्पाईरी डेट प्रिट करने वाली मशीन एवं नकली घी तैयार करने के लिये कच्चा माल लाने व तैयार नकली घी को मार्केट में पहुचाने में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट कार नम्बर RJ02CF0353 भी बरामद की है ।