झालावाड़। जिले के पिड़ावा में पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। थाना अधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर के अनुसार, 24 फरवरी की रात खेजड़िया गांव में एक घर से साइकिल और गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी। पीड़िता ने 25 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया कि वह घर पर सो रही थी। मकान के सामने बाड़े से आवाज आने पर उसकी नींद खुल गई। बल्ब की रोशनी में उसने देखा कि मनोहर सिंह पुत्र रतन सिंह उसके बच्चे की लाल साइकिल लिए खड़ा था। साथ में सूरज सिंह पुत्र कृपाल सिंह एचपी गैस की टंकी लेकर खड़ा था।
इसी दौरान पीड़िता के पति भी वहां आ गए। दोनों आरोपी बाइक पर साइकिल और गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी उसके गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की गई साइकिल और गैस सिलेंडर बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल मनोहरलाल, हरदयाल और सुखराम भी मौजूद थे।