हनुमानगढ़। जिले की टाउन और सदर पुलिस ने जिले में नशा तस्करी के खिलाफ दो अलग अलग कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 48.19 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। पहले मामले में हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने मैनावाली बस स्टैंड के पास से पंजाब के फाजिल्का जिले के बिशनपुरा निवासी राजकमल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 28.27 ग्राम हेरोइन और बिक्री से प्राप्त 22 हजार 700 रुपए बरामद किए गए।
दूसरे मामले में सदर थाना पुलिस ने चक 36 एसएसडब्ल्यू में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। चौहिलांवाली के सुखविंदर सैन और नौरंगदेसर के प्रदीप को 19.92 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर की गई। उन्होंने जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ चलाया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।