Explore

Search

July 6, 2025 12:14 pm


ब्यूटीशियन अनीता के घर व पार्लर पर सीबीआई की छानबीन : प्रोपर्टी विवाद की संभावनाओं को भी बारिकी से खंगाल रही टीम, पति बोले- अब दूध का दूध- पानी का पानी होगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले का ब्यूटीशियन अनीता चौधरी केस हाथ में लेने के बाद दिल्ली सीबीआई की टीम जोधपुर में कैम्प कर लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई एसपी की अगुवाई में टीम अनीता चौधरी के सरदारपुरा स्थित ब्यूटी पार्लर पर पहुंचे और वहां मौके की स्थिति देखने के साथ ही पार्लर के भीतर भी हर संभावना को खंगाला। तत्पश्चात सीबीआई की टीम सरदारपुरा बी रोड स्थित अनीता के घर पर पहुंची है। यहां पति मनमोहन चौधरी और बेटे राहुल से बातचीत के साथ पिछले दो-तीन साल में कब-क्या-किससे चर्चा, किसी तरह के विवाद, प्रोपर्टी लेनदेन से जुड़ी बातों पर भी विस्तृत चर्चा की। हालांकि, इससे पहले भी जोधपुर पहुंचने के बाद सीबीआई टीम ने गत दिनों मनमोहन चौधरी और बेटे राहुल को लालसागर स्थित सीबीआई ऑफिस बुलाकर तकरीबन 7 घंटे तक पूरे प्रकरण पर चर्चा की थी। उसी दौरान निकले कई बिंदुओं की टेक्निकल एविडेंस जुटाने की संभावनाओं को परखने के बाद सीबीआई टीम शुक्रवार को इससे आगे के कदम बढ़ाती नजर आ रही है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार- अनीता चौधरी को 27 अक्टूबर की दोपहर गंगाणा बुलाने से पहले गुलामुद्दीन की किस-किस से बातचीत हुई थी, वो तो अहम है ही, साथ ही साथ अनीता की कॉल डिटेल भी महत्वपूर्ण है। संभवतया इसी पहलू पर सीबीआई को कुछ नए संकेत भी मिल रहे हैं, जिसमें शहर के कई रसूखदारों को भी संदेह के दायरे में रखा जा रहा है। इतना ही नहीं, अंसारी, सुनीता उर्फ सुमन द्वारा बयान बदलना, पहले तैयब अंसारी का नाम लेने और बाद में उससे पलटने में किसी तरह की साजिश होने, गुलामुद्दीन से इसका कोई कनेक्शन होने सहित कई सवाल है, जिनका सीबीआई जवाब ढूंढने के साथ उसके पुख्ता साक्ष्य भी जुटाने के प्रयास में नजर आ रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर