बारां। जिले में शुक्रवार सुबह 6 बजे तेज रफ्तार ट्रोले ने क्रूजर जीप को टक्कर मार दी। जिसमें कुवैत में काम करने वाले 2 दोस्त और उनमें से एक की पत्नी की मौत हो गई। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। क्रूजर जीप सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे। हादसा कस्बा थाना इलाके के देवरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुआ। शाहबाद डीएसपी रिछपाल मीणा ने बताया- शुक्रवार सुबह 6 बजे एक क्रूजर जीप महाकुंभ प्रयागराज से वापस डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा की ओर जा रही थी। रास्ते में फरेदुआ पाजन टोरी गांव के पास नेशनल हाईवे नंबर 27 पर चल रहे ट्रोले से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाका दूर तक सुनाई दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
डीएसपी रिछपाल मीणा ने बताया कि हादसे में क्रूजर जीप सवार जगदीश (40) पुत्र हीरालाल निवासी सागवाड़ा, भरत (45) पुत्र कचरा निवासी टामरिया, अमृत बाई पत्नी भरत निवासी टामटिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिनके शव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में देवांगी प्रजापत (20), फाल्गुनी प्रजापत (23), जशोदा (40), तुलसी (40), मोहनलाल (40), सोनिका (23), ममता (19), क्रिश (14), ड्राइवर निलेश (27) घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया डीएसपी ने बताया कि जीप सवार लोगों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला।सभी लोग सागवाड़ा के टामटिया गांव से 21 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। महाकुंभ में स्नान के बाद सभी लोग वापस अपने गांव सागवाड़ा लौट रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों दोस्त कुवैत में अच्छी नौकरी करते थे। जगदीश प्रजापत (40) कुवैत में रोजगार के साथ गोभक्त होने के कारण गौशाला में भी सेवा करते थे। वहीं भरत प्रजापत (45) कुवैत में मोटर गैराज में काम करते थे। दोनों परिवार में शादी के चलते महीनेभर पहले ही स्वदेश लौटे थे। भरत की पत्नी अमृत बाई भी हादसे में मौत के आगोश में समा गईं।