Explore

Search

July 8, 2025 2:54 am


सूरत की आग में पाली के व्यापारियों की दुकानें जली : कपड़ा मार्केट में सब जलकर खाक हो गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पालीगुजरात के सूरत में 5 मंजिला शिव शक्ति टेक्सस्टाइल मार्केट में हुई आगजनी की घटना से पाली के व्यापारियों की 350 से ज्यादा साड़ियों की शॉप चपेट में आ गई। आगजनी से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग पर गुरुवार शाम तक काबू पा लिया गया। पाली जिले के पांचेटिया गांव (मारवाड़ जंक्शन) के रहने वाले एक व्यापारी की भी इसी मार्केट में साड़ियों की शॉप है। इस आगजनी में उनकी शॉप को भी काफी नुकसान हुआ। नाम नहीं लगाने की शर्त पर बताया कि बैंगलुरू में छह साल तक उन्होंने कपड़ा मार्केट में सर्विस की। साल 2018 में इस मार्केट में खुद की शॉप खरीदी और परिवार सहित सूरत में ही रहने लगे। लेकिन इस आगजनी में सब कुछ जल गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कहा- आगे व्यापार कैसे सेटअप कर पाएंगे, अब इसकी टेंशन है।

पाली जिले के पांचेटिया गांव (मारवाड़ जंक्शन) निवासी जयेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे पिछले करीब आठ साल से इस मार्केट में साड़ियों की शॉप चला रहे हैं। दुकान में करीब 30 से 40 लाख का माल था। आग लगने के बाद उनकी दुकान की क्या स्थिति है पता तक नहीं। लेकिन जिस तरह से आगजनी हुई है, उसे देखकर नहीं लगता कि शॉप में थोड़ा सा भी माल सही सलामत बचा होगा। पाली मित्र मंडल सूरत के पूर्व अध्यक्ष अनिल समदड़िया ने बताया कि सूरत के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 834 दुकानें हैं। जिसमें से करीब आधी दुकानें पाली जिले के व्यापारियों की हैं। जिसमें सोजत, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों की ज्यादा दुकानें हैं। इसके साथ जालोर, सिरोही और उदयपुर के मूल निवासियों की भी यहां दुकानें हैं। ऐसे में इसे मारवाड़ी मार्केट तक कहा जाने लगा है।​​​​

यह है मामला

बता दें कि सूरत के रिंग रोड पर शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट है। यहां 834 शॉप हैं। करीब 600 दुकानें पूरी तरह जल चुकी हैं। जिससे व्यापारियों को 300 से 400 करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां 25 फरवरी को बेसमेंट में आग लगी थी। जिसे बुझा दिया गया था, लेकिन 26 फरवरी को फिर से आग भभक उठी, जिसने मार्केट की ज्यादातर दुकानों को चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी इसको लेकर अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर