भीलवाड़ा। सोशल मीडिया पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसने सोशल मीडिया पर खुद को एक संगठन का कार्यकर्ता बताया और उस संगठन को बदनाम करने की साजिश रची। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कान पकड़ कर माफी मांग ली। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि 25 फरवरी 2025 को मांडल में रहने वाले आयुष पिता भगवती लाल सोनी ने थाने में एक रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को सुबह 8 बजे उसके इंस्टाग्राम पर आसिफ 80645 आईडी से मेरी इंस्टाग्राम आईडी आयुष भीलवाड़ा पर एक मैसेज आया, जिसमें उसे 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी गई।
इस परिवाद की जांच करने पर इंस्टाग्राम आईडी का रिकॉर्ड निकलवाने पर पता लगा कि यह इंस्टाग्राम आईडी परिवादी के पिता नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 20 फरवरी 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी। इस मोबाइल नंबर का उपयोग परिवादी युवक ही कर रहा था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया। पूछताछ की तो आरोपी युवक ने बताया कि वह फर्जी आईडी बनाकर साम्प्रदायिक दंगे करवाने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने फर्जी आईडी बनाने और आपराधिक गतिविधियां अंजाम देने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद युवक ने अपने कान पड़कर माफी मांगते हुए आगे ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात कही है।