प्रतापगढ़। जिले की छोटीसादड़ी के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिला। युवक की पहचान माला की भागल के रहने वाले कमलेश मीणा (22) के रुप में हुई। कमलेश महाशिवरात्रि का जुलूस देखने के लिए करजू मोड़ गया था और दो दिनों से लापता था। कमलेश के शव की पहचान होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जलोदा जागीर थाने के जांच अधिकारी भंवरलाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
परिजनों ने बताया कि कमलेश नौवीं तक पढ़ा था। वह तीन महीने के बच्चे का पिता था। परिवार में सबसे बड़ा था और एक छोटा भाई भी है। पूरा परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है। कमलेश के परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।