धौलपुर। बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली के साथ सरमथुरा क्षेत्र के लोगों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर अवैध वसूली के साथ कार्मिकों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। कलेक्टर को शिकायत देने पहुंचे पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि सरमथुरा क्षेत्र के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल मीणा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जांच के नाम पर स्कूलों को नोटिस देते हैं। नोटिस देने के बाद मामला रफा दफा करने के लिए पैसे लेते हैं। इसके अलावा विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं, जिसमें पूर्व में लीलौठी गांव के रहने वाले एक ग्रामीण गजेंद्र सिंह का हाथ तोड़ दिया था। इसको लेकर नादनपुर थाने में भी मामला दर्ज हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में अतिरिक्त ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल मीणा को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री के नाम दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अधिकतर शराब के नशे में रहकर कार्मिकों के साथ अभद्रता करते हैं, जिन्हें पूर्व में झालावाड़ में भी एक बार निलंबित किया जा चुका है। जिला कलेक्टर को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निलंबन की मांग की है।