श्रीगंगानगर। जिले में नशा मुक्त गंगानगर अभियान को नई दिशा मिली है। तपोवन शिक्षण संस्थान एवं नशा मुक्ति केंद्र में विशेष काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू और पुलिस अधीक्षक डीआईजी गौरव यादव की अगुआई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विक्रम ज्याणी ने वर्कशॉप का संचालन किया। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। ज्याणी ने कहा कि नशा व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और जागरूक नागरिक शामिल हुए। सभी ने नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज की भूमिका पर चर्चा की। तपोवन शिक्षण संस्थान के गौरव दत्ता ने कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने नशा मुक्त गंगानगर अभियान की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। साथ ही समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ने मिलकर काम करने का वादा किया।