हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी पुलिस की तत्परता और सक्रियता से एक महिला के दो खोए हुए बैग बड़ी ही जल्दी बरामद किए गए। यह महिला जयपुर निवासी किरण थीं, जो एसकेडी यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहे कृषि महोत्सव में भाग लेने आई थीं। जानकारी के अनुसार, महिला किरण अपनी यात्रा के दौरान बस से सामान उतार कर टेंपू में रखकर यूनिवर्सिटी जा रही थी, तभी रास्ते में उनके दो बैग गिर गए। महिला को अपने बैग गिरने का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत जंक्शन सीटी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद, जंक्शन सीटी पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने कड़ी मेहनत से दोनों बैगों का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया। महिला किरण ने जब पुलिस द्वारा अपने बैग बरामद होने की सूचना प्राप्त की, तो वह बेहद खुश हुईं और पुलिस टीम का धन्यवाद करने के लिए थाने पहुंची। इस दौरान उन्होंने एसआई चुका को गुलाब का फूल भेंट देकर उनका आभार व्यक्त किया। महिला ने बार-बार पुलिस टीम का धन्यवाद किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।
इस सफल कार्रवाई में एसआई चुका, कॉन्स्टेबल मेजर सिंह, कॉन्स्टेबल योगेंद्र और चालक अजायब सिंह शामिल थे। इन पुलिसकर्मियों की तत्परता और समर्पण से ही महिला के बैग सुरक्षित लौट पाए। पुलिस ने बताया कि महिला छितरोली की निवासी हैं और कृषि महोत्सव में भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ आई थीं। महिला के साथ आए शेर सिंह ने कहा की पुलिस की सजगता और तत्परता ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनकी सेवाओं से आम जनता को कितना लाभ होता है। इस घटना ने यह भी दिखाया कि पुलिस विभाग न केवल अपराधों की रोकथाम के लिए काम करता है, बल्कि जनसेवा के मामले में भी वह हमेशा तत्पर रहता है।