हनुमानगढ़। पुलिस ने जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मन अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की गई। नोहर पुलिस थाने की टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश (40) के रूप में हुई है। वह सिलवाला खुर्द, पुलिस थाना टिब्बी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अब सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दरिया सिंह, कॉन्स्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल मुकेश की टीम शामिल थी। डीएसटी टीम सेक्टर नोहर ने भी इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।