बाड़मेर। कार में सवार होकर एक परिवार के 5 सदस्य गांव की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में पशु आ जाने से कार बेकाबू होकर पलट गई। इससे एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसके पति, बच्चे सहित अन्य चार जने गंभीर घायल हो गए। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके सरूपे का तला रोड पर बुधवार रात की है। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। आज परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार समेला का तला गांव निवासी सुनीता (27) पत्नी सुरेश कुमार, उसका पति सुरेश कुमार (30), बेटी गुड्डू (4) रिश्तेदार अनिता (28) पत्नी राजपाल एवं राजपाल (30) पुत्र केवलाराम बलेनो कार में बुधवार शाम काे सवार होकर चौहटन से गांव की तरफ जा रहे थे।
सरूपे का तला रोड पर चंदानियों की ढाणी के पास अचानक पशु आ जाने और बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पलट गई। इससे पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस व प्राइवेट गाड़ी की मदद से सभी को चौहटन हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। हॉस्पिटल में महिला सुनीता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरेश, गुड्डू, अनिता और राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका चौहटन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। चौहटन पुलिस के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।