धौलपुर। जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। घड़ी सुक्खा गांव में एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फंदा लगाए जाने के बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
अस्पताल से मिली सूचना के बाद युवक का पोस्टमॉर्टम करने पहुंचे एएसआई सोनवीर सिंह ने बताया कि आकाश कुशवाह (24) पुत्र श्याम सिंह की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसके आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहा था। मानसिक अवसाद के चलते युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने मृतक युवक आकाश के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस युवक की आत्महत्या के कारण की जांच में जुटी है।