धौलपुर। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भोगीराम कॉलोनी मोड़ बाड़ी रोड पर एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर एएसआई भरतसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस की टीम ने मौके से भूपेन्द्र नाम के व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसके पास अवैध धारदार चाकू मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध मादक पदार्थ, हथियार, चंबल की रेत-बजरी और अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।