कोटा। जिले के उद्योग नगर इलाके में चोरों ने आश्रम में बने मंदिर को निशाना बनाया है। बदमाश ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नगदी चुराई। वहां खड़ी तीन बाइकों को में से पेट्रोल भी निकाल लिया। चोरी की घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना रायपुरा स्थित मोटे महादेव आश्रम मंदिर की है। आश्रम के दशरथदास की और से थाने में शिकायत दी है।
शिकायत में बताया कि रात 2 बजकर 42 मिनट पर अज्ञात चोर अंदर घुसे। बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसने आते आश्रम में खड़ी 3 बाइकों से पेट्रोल निकाला। फिर आश्रम के तीन कमरों की बाहर से कुंडी बंद कर दी। वहां दो मंदिर व एक अन्य दानपात्र रखा था। बदमाश ने तीनों दानपात्र को तोड़कर उनमें रखी नगदी चुराई और मौके से फरार हो गए। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश चोरी करता हुआ दिखाई दिया है।