भीलवाड़ा। खाना बनाते समय गैस के पाइप से गैस लीकेज होने लगी। जिससे आग लग गई। हादसे में मां और दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, गैस पर खाना बनाते समय अचानक पाइप लाइन से गैस का रिसाव होने लगा, जिसने आग पकड़ ली। आग की लपटों से महिला और उसके पास बैठे दो बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जवाहर नगर निवासी विवेक द्विवेदी ने बताया- आज सुबह मेरे फैक्ट्री में जाने के बाद मकान मालिक का फोन आया कि पत्नी और बच्चे खाना बनाते समय आग लगने से झुलस गए। तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में मेरी पत्नी रागिनी ने बताया कि वो खाना बना रही थी और दोनों बेटे राघव (10) और कुंज (8) पास में ही बैठे थे। इसी दौरान अचानक स्टोव से लगे सिलेंडर के पाइप से गैस लीकेज होने लगी, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इससे हम तीनों झुलस गए। तीनों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनका बर्न वार्ड में प्राथमिक उपचार हुआ, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।