श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर में पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जैतसर के 7एलसी निवासी राजेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है। जैतसर थानाधिकारी इमरान खान के मुताबिक, डीएसटी टीम से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। एएसआई वेदपाल अपनी टीम के साथ बुगिया मोड़ पर पहुंचे। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। आरोपी के पास से 12 बोर का एक देसी कट्टा और 32 बोर का एक देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके अलावा सात जिंदा कारतूस भी मिले।
आरोपी से बरामद अवैध हथियार। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जैतसर पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में एएसआई वेदपाल और कॉन्स्टेबल विजय की टीम के साथ डीएसटी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।