श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर कस्बे में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति और 3 जीबी मिनी बैंक में 9 करोड़ रुपए के गबन के मामले में कार्रवाई की गई है। श्रीगंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने जैतसर शाखा के प्रबंधक हरकेश मीणा को निलंबित कर दिया है। जांच में पाया गया कि मीणा ने अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। इस लापरवाही के कारण गबन की जांच प्रभावित हुई।
निलंबन आदेश के बाद हरकेश मीणा को श्रीगंगानगर स्थित बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में तैनात किया गया है। इस घोटाले से लगभग साढ़े चार सौ बैंक उपभोक्ताओं को सीधा नुकसान हुआ है। मामला इतना गंभीर था कि प्रभावित उपभोक्ता विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। इसके बाद हुए समझौते में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया गया था। यह मामला विधानसभा तक पहुंचा, जहां स्थानीय विधायक ने इस गबन को लेकर ध्यान आकर्षित किया। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी