हनुमानगढ़। जिले में कुछ बदमाशों ने कापे से वार कर युवक की उंगली काट दी। इसके बाद खुद ही युवक को अस्पताल ले जाकर भर्ती करवा दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मुस्ताक खां (25) पुत्र हाकम अली निवासी वार्ड 37, नोहर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह मुल्तानी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है। 15 मार्च की रात करीब 8 बजे वह ईंट भट्ठा से वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में अमजद पुत्र हाकम निवासी नोहर अपनी मोटर साइकिल लेकर आया व कहा कि उससे काम है। वह उसके साथ घर चले। तब वह अमजद के साथ उसके घर गया। जहां पर पहले से इमरान पुत्र मकबूल, फिरोज पुत्र गफूरदीन, जावेद उर्फ धोलू पुत्र सलामू निवासी नोहर बैठे हुए थे। इन चारों ने उसे बताया कि उन्होंने आज करीब साढ़े 7 बजे लड़ाई करते हुए मकबूल व उसके भाइयों के साथ मारपीट की है। उनके किसी के भी चोट नहीं लगी। वे उसके चोट मार देते हैं। वह मकबूल वगैरा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दे। इसके बदले में वे उसका मकान बनवा देंगे। वह यूं ही मजदूरी करता फिरता है। वे उसे डेढ़ लाख रुपए देकर मदद कर देंगे।
रुपयों का लालच देकर अमजद व फिरोज ने उसका दाहिना हाथ बैड के पाये रखा और इमरान ने उसके हाथ की बीच की उंगली कापा से काट दी। जावेद ने आंख पर हाथ रख लिया। इसके बाद वे उसे हॉस्पिटल लेकर गए। अमजद व यूसुफ निवासी फेफाना उसे हनुमानगढ़ लेकर गए व अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके साले गुल्फान ने पूछा तो उसने हनुमानगढ़ होने व उंगली काटने की बात बताई। उसके साले ने उसके भाइयों को इस बारे में बताया। इस पर उसके भाई फारुक, जाकिर, सलीम पुत्र बशीर, रियासत अली पुत्र जलाल, आसिफ पुत्र सादक हनुमानगढ़ अस्पताल आए। तब अमजद व यूसुफ भाग गए। उसके भाई उसे नोहर लेकर गए व नोहर अस्पताल में भर्ती करवाया। मुस्ताक खां के अनुसार अमजद, इमरान, जावेद व फिरोज ने उसे रुपयों का लालच देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए उसकी उंगली को काट दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश हैड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह के सुपुर्द की है।