सीकर। जिले के धोद इलाके में मोबाइल और कंप्यूटर की पुरानी चिप को बेचने-खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग मोबाइल शॉप संचालक को पुरानी खराब चिप देकर 3 लाख रुपए और एक मोबाइल लेकर चले गए। अब मोबाइल शॉप संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सीकर के धोद पुलिस थाने में कमल किशोर जांगिड़ ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी धोद कस्बे में बालाजी डिजिटल मोबाइल नाम से दो दुकान है। एक दुकान पर कमल किशोर और दूसरी दुकान पर उनका भाई सुभाष बैठता है। 11 मार्च को उनकी दूसरी दुकान जिस पर भाई सुभाष बैठता है वहां दो आदमी आए। जिन्होंने सुभाष को कहा कि हम मोबाइल-कंप्यूटर की पुरानी चिप खरीदने हैं अगर आपके पास ऐसी पुरानी चिप है तो हम खरीद लेंगे।
एक आदमी ने खुद का नाम बाबू भाई बताया और दूसरे ने अपना नाम सलमान बताया। 15 मार्च को दो आदमी और आए। इनमें से एक ने अपना नाम दीपक बताया। जिसने सुभाष को कहा कि हमारे पास मोबाइल और कंप्यूटर की एसेसरीज है। एक चिप को हम 365 रुपए में बेचते हैं और वह वापस 490 में बिक जाती है। इन लोगों ने सुभाष को पुरानी खराब ढेर सारी चिप बेच दी। इसके बदले 3 लाख रुपए और एक सैमसंग A16 मोबाइल ले गए। यह लोग दिल्ली नंबरों की गाड़ी लेकर आए थे। फिलहाल अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार मीणा कर रहे हैं।