अजमेर। जिले के गंज थाना क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से गंज थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर उसके युवक से दोस्ती हुई थी। दोस्ती के कुछ दिनों बाद वह उसके पास मिलने गई तो वह आरोपी उसे पुष्कर ले गया। वह उससे गलत काम करने की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने आरोपी को मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के द्वारा उसे शादी करने का आश्वासन दिया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा कुछ समय बाद वापस उसे ब्यावर बुलाया गया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी उसे अपने रिश्तेदार के घर ले गया जहां उसे एक रास्ते में छोड़ दिया। उसका मोबाइल भी छीन लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था। आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।