कोटा। जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने गुरुवार को छापा मारा है। टीम ने विज्ञान नगर इलाके में दो मंजिला मकान में है। जहां पिछले 3 घंटे से टीम की कार्रवाई जारी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि किस मामले को लेकर ये छापामारी की गई है। हथियारों से लैस जीआरपी, सीआरपीएफ के जवान अधिकारी मौके पर मौजूद है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह साढ़े 8 बजे करीब विज्ञान नगर इलाके में पहुंची। टीम ने विज्ञान नगर सेक्टर 4 में समीउद्दीन के दो मंजिला मकान में छापा मारा। मकान मालिक का बंगाली कॉलोनी में बेल्डिंग व लोहे का काम है। उसके चार बेटे है। दो बेटे फहीम व नईम की बेल्डिंग की अलग-अलग दुकान है। एक बेटा वसीम मोबाइल की दुकान पर काम करता है। एक बेटा यूनुस ठेकेदारी और लोहा स्क्रब का काम करता है। ईडी की टीम परिवार के सदस्यों से पूछताछ में जुटी है।