बूंदी। जिले के लंका गेट इलाके में एक खड़ी जिप्सी में आग लग गई। यह घटना कचरे के ढेर के पास हुई। आग जिप्सी के पिछले हिस्से में लगी और धीरे-धीरे बढ़ने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर परिषद को सूचित किया। मौके पर एक दमकल और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। दमकल कर्मियों ने न केवल जिप्सी में लगी आग पर काबू पाया, बल्कि कचरे के ढेर में जल रही आग को भी बुझाया।
जानकारी के अनुसार, जिप्सी के मालिक ने पार्किंग स्थल समझकर वाहन को वहां खड़ा किया था। पास में कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी थी। यह आग धीरे-धीरे फैलते हुए जिप्सी तक पहुंच गई। सौभाग्य से आग केवल जिप्सी की पिछली सीटों तक ही सीमित रही। समय पर दमकल की कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। जिप्सी मालिक ने पुलिस से कचरे में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।