श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। श्रीकरणपुर थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया की मृतका की पहचान रूपनगर निवासी मनीषा के रूप में हुई है। घटना के समय उसका परिवार पास के खेत में सरसों की कटाई कर रहा था। घटनास्थल गजसिंहपुर मार्ग स्थित राधास्वामी सत्संग घर के सामने है। किशोरी ने सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ट्रेन (54760) के आगे छलांग लगा दी।
पुलिस ने बताया की परिजनों के अनुसार, मनीषा मानसिक रूप से कमजोर थी। घटना की सूचना मिलते ही श्रीकरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवाई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट की देरी से रवाना हुई। श्रीकरणपुर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच करेगी।