जैसलमेर। जिले के बबर मगरा इलाके में एक युवक के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने छगनलाल नामक ड्राइवर पर रविवार को अपने भाइयों के साथ मिलकर हमला किया था, जिससे उसको गंभीर चोटें आई थी। पीड़ित युवक छगनलाल जवाहिर हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने छगन लाल के भाई रमेश कुमार की रिपोर्ट पर आरोपी हयात खान को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया- 23 मार्च को रमेश कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई छगनलाल, माता धापू देवी, पत्नी गीता देवी व निजाम खान उर्फ राहू बैठे थे। उस दौरान हयात खान, शकूर खान व अमीर खान ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए घर में घुसकर मारपीट की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल धारासिंह व मोहनलाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हयात खान निवासी बबर मगरा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।