जयपुर। जिले के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने नकली नोट देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तीनों बदमाश लोगों के इंस्टाग्राम पर एक लिंक भेजते,जिस पर क्लिक करने पर वॉट्सअप नम्बर खुल जाता। जो नम्बर सामने आता उस नम्बर से कॉल आती है कि हम लोग नकली करेंसी का काम करते हैं। एक का पांच देते हैं। यानी कोई एक लाख रुपए दोगे तो वह बदले में नकली 5 लाख रुपए देंगे जो हूबहू असली नोटों की तरह दिखाई देते हैं। आरोपी डैमों के लिए नकली नोट कह कर असली नोट लाता है और उसे बाजार में चला कर दिखाता हैं। जिस से लोग उसकी बातों में आकर उसे पैसा दे देते हैं।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित खेमचंद सोनी बताया कि उनके इंस्ट्राग्राम आईडी नॉटी बोयराजसोनी पर 23 तारीख को एक लिंक मैसेज आया जिसको लाईक करने पर उसके वाटसएप न. 9352117015 आये, उस वाटसएप नम्बर पर बात कि तो उसने बताया की उस के पास सैकेण्ड करैन्सी है और एक लाख के पांच गुना देने के नाम पर पीड़ित के पास दो लडके एक्टिवा से आये और पच्चीस हजार रूपए लेकर पैकिंग पॉर्सल दे दिया जिसको चैक करने पर उसमें साबून की बट्टियां मिली।इसी प्रकार बदमाशों ने मेरे भाई विनोद से 80 हजार रुपए लेकर 4 लाख रुपए के नकली नोट देने की बात की बदमाश विनोद से भी पैसा ले गए और नकली पार्सल दे कर चले गए थे।
एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस ने स्कूटी के नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की जिस पर 26 मार्च को पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग ली गई स्कूटी भी रिकवर की हैं।
- आफताब खान (20)पुत्र अब्दुल लतीफ कायमखानी निवासी रानीबाजार इन्ड्रस्टील एरिया रिको रोङ न. 06 कामय नगर करीम मस्जिद के सामने चौधरी कालोनी बीकानेर पुलिस थाना गंगा शहर बीकानेर हाल प्लाट न. 85 ए जगन्नाथपुरी हमजा मस्जिद के पास झोटवाडा जयपुर
- फरियाद अली (26) पुत्र हनिफ खां कायमखानी निवासी गांव फासका का बास पोस्ट धनुरी पुलिस थाना धनुरी जिला झुन्झुनू हाल किरायेदार प्लाट न. 49 ए प्लेट न. 104 अनसारी अस्पताल के पिछे लक्ष्मी नगर थाना झोटवाडा जयपुर
- महेन्द्र सिंह शेखावत (24) पुत्र रामसिंह शेखावत निवासी गांव खाचरियावास वार्ड न. 07 पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर हाल लाम्बा फार्म हाऊस सुशांत सीटी प्रथम कालवाङ रोङ थाना कालवाङ जयपुर