भीलवाड़ा। बनास नदी की पुलिया के नीचे एक महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नदी से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस महिला की लाश यहां पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के बनास नदी का है। सीओ श्याम सुन्दर ने बताया कि आज थाना क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया के नीचे एक महिला की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर और मैं मौके पर पहुंचे हैं। महिला की बॉडी को जलाया गया है, प्रथम दृष्ट्या हत्या करके महिला की बॉडी जलाने का प्रयास किया गया है, मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है इसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने महिला की लाश को अपने कब्जे में लिया और इसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। फिलहाल महिला की बॉडी से उसकी पहचान संबंधित कोई वस्तु नहीं मिली है, पुलिस आसपास के क्षेत्र में और लोगों से पूछताछ में लगी है। पुलिस ने महिला के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया है।