अलवर। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में घटिया रोड बनाने पर ठेकेदार प्रवीण चौधरी को सोमवार को वहां के लोगों ने घेर लिया। भीड़ इतनी आक्रोशित हो गई कि ठेकेदार पर हाथापाई की नौबत आने लगी तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांग ली। इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। आमजन का आरोप है कि मिट्टी के ऊपर ही रोड बना दी। जो कुछ दिनों में टूट जाएगी। वहीं पार्षद हेतराम यादव पर कमिशन का आरोप लगाया तो उनका गुस्सा भी झेलना पड़ा।
वार्ड पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि एनकेप का 4 करोड़ 61 लाख रुपए डामरीकरण, नाली व इंटरलॉकिंग का काम दोनों मंत्रियों के सहयोग से काम मंजूर हुआ था। लेकिन अब यहां घटिया काम होने लगा। रोकने पर भी ठेकेदार ने नहीं सुनी। मतलब कई जगहों पर मिट्टी पर ही डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। अब कमिश्नर मौके पर आएं हैं। आमजन ये चाहता है कि गलत काम को दुरुस्त कराया जाए।
रोड बनाने वाले ठेकेदार के विरोध में वार्ड के काफी लोग एकत्रित हो गए। सबका यही कहना था कि बीच-बीच में घटिया रोड बनाया है। पुरानी मिट्टी को साफ तक नहीं किया गया। ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं की गई। न नगर निगम के अधिकारियों ने सुना। अब जनता का विरोध हुआ तो अफसर दौड़े हुए आए हैं। उधर, पार्षद ने विरोध जताया कि उस पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया। जबकि उसने कभी किसी काम में एक रुपया नहीं लिया। काफी देर तक पार्षद ने ठेकेदार को खरी खोटी सुनाई।