रानियां। सिरसा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 19 ग्राम 121 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। जिले की सीआईए सिरसा, नाथूसरी चौपटा और रानियां थाना की पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि गांव कुतियाना क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उनके पास से 6 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन मिली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के फेफना थाना क्षेत्र के गांव जसाणा के रहने वाले रमेश कुमार और रमेश कुमार के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी की टीम ने गांव बणी में आंगनबाड़ी के पास से एक और तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 7 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बणी नंबर 4 के चंडीगढ़या मोहल्ला के रहने वाले रामू के रूप में हुई है।
एक अन्य घटना में पुलिस जब सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से थोड़ा आगे पहुंची तो सामने से एक रॉयल एनफील्ड सवार युवक आता दिखाई दिया। युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक बुलेट को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो 6 ग्राम 27 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव नरेल खेड़ा सिरसा के रहने वाले किरणदीप उर्फ किन्नू रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।