श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर कस्बे में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस धार्मिक अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा भवन में समाज के प्रमुख नागरिकों द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। श्री ब्राह्मण सभा भवन के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाजार के मुख्य मार्गों से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के नागरिक शामिल होंगे। रात्रि में एक भव्य भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के नागरिक उपस्थित रहेंगे। सवेरे भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद समाज के वरिष्ठ नागरिकों और मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

रायसिंहनगर में परशुराम जयंती की तैयारियां पूरी : शोभायात्रा निकालेंगे, सुंदरकांड पाठ और मेधावी छात्रों का सम्मान होगा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान