हनुमानगढ़। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पहली कार्रवाई में पीलीबंगा पुलिस थाने की एसआई सुमन और उनकी टीम ने सिंचाई कॉलोनी के पास नहर किनारे से एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी की पहचान कृपालसिंह उर्फ पपू (48) के रूप में हुई है। वह वार्ड नंबर 10, चक 8 बीआरपी बडोपल का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है।
दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ टाउन थाने की लखुवाली पुलिस चौकी के एसयूआई ओमप्रकाश और उनकी टीम ने चक 05 एलके रोही लखुवाली हैड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी लियाकत अली (30) चक 01 एलके लखुवाली हैड का रहने वाला है। उसके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मामलों में पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर अवैध हथियारों को जब्त किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।