Explore

Search

April 22, 2025 6:03 pm


महिला का गला रेतकर हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : अमरूदों के बगीचों के ठेकेदार आरोपी युवक को यूपी से किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने 13 मार्च को होली के दिन हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में अमरूदों के बगीचों के ठेकेदार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आसिफ (18) पुत्र इकबाल निवासी कश्यपपुरी गढ़ी पुख्ता जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। SP ममता गुप्ता ने बताया कि 13 मार्च को होली के दिन जटवाड़ा गांव में दिन‌दहाड़े घास काट रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले‌ पर जख्म देकर घायल कर दिया था। परिवार वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।

मामले में रिपोर्ट दर्ज होने‌ के बाद पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाया और एवीडेंस जुटाए। थाना, सर्किल और जिला स्तर पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई। इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साइबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई। जांच के दौरान पुलिस को अमरूदों के बगीचों का ठेका लेने वाले आसिफ के वारदात के दौरान मौके पर होने के इनपुट मिले। वहीं आरोपी वारदात के समय से यहां से फरार था। जिसे पकड़ने के लिए ASP रामकुमार कस्वां और CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया।

SP गुप्ता ने बताया कि इनपुट मिलने पर मलारना डूंगर थानाधिकारी CI जितेंद्र सिंह, सूरवाल थानाधिकारी SI जयप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल देशराज सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, हनुमानाराम, भवानी शंकर, संतोष, लक्ष्मण सिंह की टीम को कश्यपपुरी, शामली (उत्तर प्रदेश) भेजा गया। जहां से आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आसिफ 13 मार्च की दोपहर को खेत में पहुंचा। जहां उसने‌ महिला से बातचीत की और बीड़ी पीने लगा। इसके बाद महिला के गले में पहनी सोने की चेन काटने के लिए धारदार चाकू से उसने महिला पर हमला कर दिया। इसी दौरान चाकू से गला कट गया और हमलाकर चेन लूटकर फरार हो गया। पीड़ित महिला खून से लहूलुहान हो गई। इसके बावजूद वो आरोपी के पीछे भी दौड़ी, लेकिन खून ज्यादा बहने से बेहोश हो गई। जिसकी बाद में मौत हो गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सोने की चेन शामली (उत्तर प्रदेश) में एक सुनार को बेची थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर