दौसा। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटनाक्रम रात करीब साढ़े 11 बजे खटीकान मोहल्ले का है। सूचना पर डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा व कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। जहां बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी विष्णु खटीक (35) बीती शाम को अपने भाई के सुसराल आया हुआ था। वह आगरा रोड स्थित एक होटल में रूका हुआ था और शाम को रिश्तेदारी में मिलने पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई और वापस होटल लौट गया। रात को वह फिर से रिश्तेदारी में पहुंच गया और पिस्टल दिखाते हुए हंगामा कर दिया। इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस और युवक के भाई को दी गई।
युवक के भाई ने मौके पर पहुंच समझाइश की, लेकिन विवाद बढ़ गया। इस दौरान उसने फायरिंग की तो पहली गोली हवा में चल गई, जिसके बाद दूसरी गोली सिर में लगने से वह लहूलुहान हो गया। जिसे ऑटो से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डिप्टी एसपी ने बताया कि युवक ने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पहले उसके रिश्तेदारों ने मृतक द्वारा धमकाने और फायर की सूचना दी। जिसके चलते पुलिस युवक को तलाशती रही। कुछ समय बाद रिश्तेदारों के मकान के समीप युवक पड़ा मिला। जहां पुलिस को एक पिस्टल भी मिली। मृतक दिल्ली में प्राइवेट काम करता था। मामले की जांच की जा रही है।