हनुमानगढ़। जिले के खुईया थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रतिराम स्वामी (63) और उनके बेटे बजरंग (25) ने बिरमाराम नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। घटना 27 मार्च 2025 की है। खुईया पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि रोही पांडुसर में रतिराम स्वामी की ढाणी में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने बिरमाराम को गंभीर रूप से पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया था। घायल बिरमाराम को तुरंत नोहर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मन अरशद अली के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। खुईया थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में रहते हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम में खुईया थानाधिकारी जगदीश पांडर के अलावा कृष्ण कुमार, मांगीलाल, नेमीचंद, बजरंगलाल और प्रेमसिंह शामिल थे।